Current affairs 5 April 2021 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ‘शांतिर ओग्रोशेना 2021 ‘ बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास कितने देशों की सेना के बिच संयुक्त सैन्य अभ्यास है ?
A – 2
B – 3
C – 4
D – 5
उत्तर – 4
व्याख्या – बांग्लादेश के राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजिबर रहमान की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में शांतिर ओग्रोशेना 2021 अभ्यास को आयोजित किया गया है.
- आयोजन – बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास शांतिर ओग्रोशेना 2021 बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा.
- उद्देश्य – इस अभ्यास का उद्देश्य देशों की सेनाओ के बीच रिश्तों को और अधिक मजबूत करना और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करना है, और आतंकवाद को खत्म करना है, ताकि किसी भी हमले और युद्ध जैसी स्थिति से निपटा जा सके.
- शांतिर ओग्रोशेना 2021 की थीम- शांति अभियानों को मजबूत करना (Robust Peace Keeping Operations)