Current affairs in Hindi
(4 ) ‘अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 1 अप्रैल
B – 2 अप्रैल
C – 3 अप्रैल
D – 4 अप्रैल
उत्तर – 2 अप्रैल
व्याख्या – अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (International Children’s Book Day-ICBD) का आयोजन एक अंतर्राष्ट्रीय गैरलाभकारी संगठन, इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल (IBBY) द्वारा किया जाता है.
- उद्देश्य – अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस डैनिश लेखक और कवि, हंस क्रिश्चियन एंडरसन के 2 अप्रैल को जन्मदिन पर मनाया जाता है,
- इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों को किताबे पढ़ने के प्रति प्रेरित करना और किताबों से बढ़ती बच्चों की दूरियों को कम करना है.
- अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस 2021 की थीम – The Music of Words.