Current affairs 4 November 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ……………… ने छात्रों की भलाई हेतु स्वयं सहायता वेबसाइट, ‘बंधु’ की शुरुआत की है ?
A – IIT बॉम्बे
B – IIT ग्वालियर
C – आईटीआई लखनऊ
D – आईटीआई दिल्ली
उत्तर – IIT बॉम्बे
व्याख्या – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे (IIT बॉम्बे) ने छात्रों की भलाई हेतु स्वयं सहायता वेबसाइट, ‘बंधु’ की शुरुआत की है। यह पहल आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्रों का एक सहयोगात्मक प्रयास है।
- यह पहल “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” के अनुरूप है जो तनाव और भावनात्मक समायोजन को संभालने के लिए हर शैक्षणिक संस्थान में परामर्श प्रणाली की आवश्यकता को बताती है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में:
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 21 वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है और इसे भारत में बढ़ती हुई विकास संबंधी अनिवार्यताओं को संबोधित करने के उद्देश्य से जारी किया गया था और यह शिक्षा संरचना के सभी पहलुओं में संशोधन और संशोधन का प्रस्ताव करता है।