” 30 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स | 30 July 2020 Current affairs in Hindi ” प्रकाशित हो रहे हैं। जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी है।
30 जुलाई 2020 करेंट अफेयर्स | 30 July 2020 Current Affairs in Hindi
(1 ) हाल ही में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने ……………………. लॉन्च किया है ?
A – मोबाईल एप्प
B – कोरोना की दवा
C – मानसून मोबाईल एप्प
D – ज्ञान संसाधन केंद्र नेटवर्क
उत्तर – ज्ञान संसाधन केंद्र नेटवर्क
व्याख्या – पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MOES) ने केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया पहल के तहत ज्ञान संसाधन केंद्र नेटवर्क (KRCNet) लॉन्च किया है। पहल के तहत, एमओईएस प्रणाली के पारंपरिक पुस्तकालयों का एक शीर्ष ज्ञान संसाधन केंद्र (केआरसी) में उन्नयन किया जाएगा और केआरसी को एक-दूसरे के साथ कनेक्ट किया जाएगा तथा केआरसीनेट पोर्टल के साथ समेकित किया जाएगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की बौद्धिक दुनिया में यह एक सिंगल प्वाईंट एंट्री होगी। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय प्रणाली के संसाधन एवं सेवाएं एक एकल प्वाईंट गतिशील, अपडेटेड एवं इंटीग्रेटिड केआरसीनेट पोर्टल के जरिये 24 घंटे सुलभ होंगी।