Daily current affairs in Hindi
(2) इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 31 मार्च
B – 30 मार्च
C – 29 मार्च
D – 28 मार्च
उत्तर – 31 मार्च
व्याख्या – इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी हर साल वैश्विक स्तर पर 31 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन प्रति वर्ष दुनिया भर में ट्रांसजेंडर लोगों के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
- यह दिन समाज में दिए गए उनके योगदान को सराहने के लिए मनाया जाता है।
- इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका के ट्रांसजेंडर कार्यकर्त्ता रशेल क्रैन्डल ने मिशिगन में 2009 में की थी।