21 February 2021 Current affairs
(7) ‘इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट (IPI) इंडिया अवार्ड 2020‘ किसने जीता है ?
A – अंजना कश्यप
B – रितिका चोपड़ा
C – रविश कुमार
D – अमित चौरसिया
उत्तर – रितिका चोपड़ा
व्याख्या – रितिका चोपड़ा ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट इंडिया अवार्ड 2020 जीता है,
- रितिकाचोपड़ा अखबार इंडियन एक्सप्रेस में सीनियर असिस्टेंट एडिटर है.
- रितिका चोपड़ा को यह पुरस्कार 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के कामकाज पर उनकी रिपोर्ट के लिए दिया गया है.