20 February 2021 Current affairs
(7) ‘कंचोथ त्योहार’ किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है ?
A – मध्यप्रदेश
B – राजस्थान
C – जम्मू कश्मीर
D – उत्तरप्रदेश
उत्तर – जम्मू कश्मीर
व्याख्या – प्राचीन नाग संस्कृति का प्रतीक, प्राचीन कंचोथ उत्सव, जम्मू और कश्मीर के चिनाब घाटी क्षेत्र में मनाया गया है.
- यह त्योहार स्थानीय लोगों, मुख्य रूप से नाग अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है.
- जिनका मानना है कि गौरी तृतीया के दिन, भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था और अपनी शादी के उपहार के रूप में बर्फ से बने सिंहासन का आग्रह किया था.