Current affairs 2020 in Hindi
(5) …………………बैंक ने ‘डिजिटल अपनाएं’ अभियान शुरू किया है? ?
A – वर्ल्ड बैंक
B – यूनियन बैंक
C – स्टेट बैंक
D – पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर – पंजाब नेशनल बैंक
व्याख्या – पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्राहकों के बीच डिजिटल बैंकिंगचैनलों को बढ़ावा देने के लिए ‘डिजिटल अपनाएं’ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत, बैंक कोविड-19 के लिए पीएमकेयर्स फंड में दान करने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करेगा। इसके तहत प्रत्येक ग्राहक द्वारा अपने रुपेडेबिट कार्ड से पीओएस अथवा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए पहले वित्तीय लेन-देन करने पर बैंक द्वारा पीएम केअर्स फण्ड में 5.00 रुपये कायोगदान किया जाएगा। यह अभियान बैंकिंग सेवाऑकोसभी के लिए सार्वभौमिकरूपसेसलभबनाने के लिए, लाखों भारतीयों के वित्तीय और डिजिटल समावेशन के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी योजनाओं के योगदान पर आधारित है।