19 August 2020 Current affairs in Hindi
(10) …………. ने कृषि नवाचार कार्यक्रम के लिए कृतिम बुद्धिमता लॉन्च किया है ?
A – तेलंगाना
B – ओडिशा
C – दिल्ली
D – महाराष्ट्र
उत्तर – तेलंगाना
व्याख्या – तेलंगाना राज्य सरकारने कृतिम बुद्धिमता के उच्च प्रभाव वाले मामलों की पहचान के लिए केंद्र, चौथी औद्योगिक क्रांति का केंद्र (CAIR) और विश्व आर्थिक मंच भारत (WEF- India) के सहयोग से कृषि नवाचार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर एग्रीकल्चर इनोवेशन (AILAI) कार्यक्रम लॉन्च किया है। तेलंगाना सरकार ने कृतिमबुद्धिमता की तत्परता में तेजी लाने और तेलंगाना में एक उपयुक्त नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए वर्ष 2020 को कृतिमबुद्धिमता (A) का वर्ष घोषित किया है। यह क्षेत्र कृतिम बुद्धिमता के नेतृत्व में नवाचार के नए अवसर प्रदान करेगा जिसका सामाजिक प्रभाव पड़ेगा।
- 18 August 2020 Current affairs in Hindi
- 17 August 2020 Current affairs in Hindi
- 16 August 2020 Current affairs in Hindi
![]() |
![]() |