Daily current affairs : 17 October 2020
(3) इमोमाली रहमोन किस देश के राष्ट्रपति के रूप में पुनः नियुक्त किये गए है?
A – पाकिस्तान
B – कजाखिस्तान
C – सऊदी अरब
D – ताजिकिस्तान
उत्तर – ताजिकिस्तान
व्याख्या – ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन एक बार फिर इस पद के लिये चुने गए हैं। इमोमाली रहमोन ने 90 प्रतिशत मतों के साथ जीत दर्ज की है।
परिणाम, चुनाव आयोग ने राजधानी दुशांबे में घोषणा की कि लंबे समय से सत्ता की कमान संभाल रहे। रहमान का कार्यकाल सात वर्ष का होगा।
अधिकारियों के अनुसार, देश के पांच करोड़ पात्र मतदाताओं में से लगभग 85 प्रतिशत ने अपने मतपत्रों को सौंप दिया।