17 October 2020 Current affairs in Hindi
(10) ………………….ने स्टबल को खाद में रूपांतरित करने हेतु बायो-डीकंपोजर विकसित किया है?
A – आई आई टी दिल्ली
B – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
C – आई आई टी लखनऊ
D – केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान
उत्तर – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
व्याख्या – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान जिसे पूसा रिसर्च इंस्टीट्यूट के नाम से भी जाना जाता है, द्वारा बायोडीकंपोजर समाधान विकसित किया है। इसका छिड़काव राष्ट्रीय राजधानी के नरेला क्षेत्र में हिरंकी गाँव के एक खेत में किया गया है।
महत्व:-
इस प्रक्रिया का उद्देश्य स्टबल को खाद में बदलना और इसे जलाने की प्रथा से दूर करने में मदद करना है।
समाचारों में क्यों?
पिछले 2 दिनों से, पड़ोसी राज्यों में जलने के बीच दिल्ली का प्रदूषण स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है।
दिल्ली सरकार ने के अनसार किसानों को पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह प्रक्रिया सरकार द्वारा की जाएगी।
- 16 October 2020 Current affairs in Hindi
- 15 October 2020 Current affairs in Hindi
- 14 October 2020 Current affairs in Hindi
- 13 October 2020 Current affairs in Hindi
- 12 October 2020 Current affairs in Hindi
- 11 October 2020 Current affairs in Hindi
- 10 October 2020 Current affairs in Hindi
![]() |
![]() |