16 January 2021 Current affairs in Hindi
(9 )14 फरवरी से किस राज्य का प्रमुख त्योहार ‘पोंगल’ शुरू हुआ है ?
A – केरल
B – तमिलनाडु
C – पंजाब
D – उत्तरप्रदेश
उत्तर – तमिलनाडु
व्याख्या – भारत के अनेक राज्यों में मकर संक्रांति को अलग-अलग रूपों में मनाए जाने की परंपरा है, और दक्षिण भारत के राज्य केरल, कर्नाटक तमिलनाड़, आंध प्रदेश में इस पर्व को पोंगल के नाम से जाना जाता है.
- दक्षिण भारत में धान की फसल समेटने के बाद लोग खुशी प्रकट करते है और नई फसल के अच्छे होने की भगवान से प्रार्थना करते हैं, तमिल के लोग इस त्योहार को चार दिन तक मनाते हैं.
- इस बार यह त्योहार 14 जनवरी से शुरू होगा और 17 जनवरी तक होगा.