” 16 फरवरी 2021 करेंट अफेयर्स | 16 February 2021 Current affairs in Hindi ” प्रकाशित हो रहे हैं। जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी है।
16 फरवरी 2021 करेंट अफेयर्स | 16 February 2021 Current Affairs in Hindi
(1) दयानंद सरस्वती जयंती किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 12 फरवरी
B – 11 फरवरी
C – 14 फरवरी
D – 15 फरवरी
उत्तर – 12 फरवरी
व्याख्या – दयानंद सरस्वती की जयंती प्रति वर्ष 12 फरवरी को मनाई जाती है। दयानंद सरस्वती (12 फरवरी 1824 – 30 अक्टूबर 1883) एक भारतीय दार्शनिक, सामाजिक नेता और आर्य समाज के संस्थापक थे, जो वैदिक धर्म का सुधार आंदोलन था।
- उन्होने ही सबसे पहले 1786 में ‘स्वराज्य’ का नारा दिया जिसे बाद में लोकमान्य तिलक ने आगे बढ़ाया।