” 12 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 12 August 2020 Current affairs in Hindi ” प्रकाशित हो रहे हैं। जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी है।
12 अगस्त 2020 करेंट अफेयर्स | 12 August 2020 Current Affairs in Hindi
(1 ) महिंदा राजपक्षे किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए हैं ?
A – श्रीलंका
B – नेपाल
C – भूटान
D – बांग्लादेश
उत्तर – श्रीलंका
व्याख्या – श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (SLPP) के नेता, महिंदा राजपक्षे को 9 अगस्त को चौथी बार श्रीलंका के 13 वें प्रधान मंत्री (PM) के रूप में नियुक्त किया गया। महिंद्रा राजपक्षे ने उत्तरी कोलंबो के उप-नगर केलानिया में मौजूद ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर ‘राजमहा विहार’ में पद की शपथ ली।