11 January 2021 Current affairs
(7) ‘धीयां दी लोहड़ी‘ योजना को किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?
A – दिल्ली
B – पंजाब
C – महाराष्ट्र
D – उत्तरप्रदेश
उत्तर – पंजाब
व्याख्या – लोहड़ी के त्यौहार से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने Dheeiyan Di Lohri योजना की शुरुआत की है.
- धीयां दी लोहड़ी’ की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने पांच छोटी बच्चियों को 5100 रुपये का शगुन और बेबी किट प्रदान की है.
- इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर राज्य की झुग्गी-झोपड़ियों के अलावा स्कूलों और कॉलेजों की छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड बांटने की घोषणा की है.
- हर साल लोहड़ी 13 जनवरी को मनाया जाने वाला उत्तर भारत का फसल त्यौहार है.