10 July 2020 Current affairs in Hindi
(10) भारत के 66 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
A – जी आकाश
B – नरेंद्र सिंह
C – कुमार नितेन्द्र
D – प्रवीण शुक्ला
उत्तर – जी आकाश
व्याख्या – तमिलनाडु के जी आकाश भारत के 66 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने। इसके अलावा, तमिलनाडु के एम प्रणेश और गोवा के अमेया ऑडी ने अंतर्राष्ट्रीय मास्टर खिताब अर्जित किए। हाल ही में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) की दूसरी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्हें के विश्वेश्वरन ने प्रशिक्षित किया था। आकाश ने पिछले साल सिक्किम में नेशनल ‘ए’ चैंपियनशिप में तीसरा जीएम मानदंड अर्जित किया और इस साल के शुरू में प्राग में चौथा जीएम मानदंड था।
![]() |
![]() |